युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कर दिया स्वस्थ रहने का मंत्र

जीरापुर। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप मे बनाया गया इस अवसर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर में रेडियो पर प्राप्त संकेतो के आधार सूर्य नमस्कार कर मनाया, सामूहिक सूर्य नमस्कार संस्था प्राचार्य विनोद कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में हजारीलाल दांगी विधायक के मुख्य आतिथ्य में पवन कुशवाह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के आतिथ्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उक्त कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की । इस मौके पर तहसीलदार आर पी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विष्णु सिंह पंवार मंडल अध्यक्ष, ईश्वर तोमर , सुनील हिंडोनिया आदि गणमान्य नागरिक बच्चे युवा व शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
सुसनेर।शुक्रवार को उत्कृष्ठ सीएम राइज विद्यालय डग रोड में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की पूजा से प्रारंभ हुआ। संस्था के प्रभारी प्राचार्य गिरिराज पाटीर्दार के द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया, इसके पश्चात मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित समय प्रात: 9:00 बजे से सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम का प्रसारण देखा व सुना गया। लाईव प्रसारण के माध्यम से इस दौरान शाला के शिक्षकों बच्चों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम किया गया। कार्यक्रम में योग शिक्षक कमल राठौड़ द्वारा योग की क्रियाएं कराई गई बाद में कार्यक्रम का समापन किया गया विद्यालय परिसर में शाला के समस्त शिक्षकों और 200 छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम का संचालन पीरूलाल खटिक और सूर्य नमस्कार प्रभारी अनिल शर्मा ने किया।
ब्यावरा । स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती युवा दिवस अवसर पर पर म प्र शासन के निर्देश एवं प्रोटोकॉल अनुसार डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री के रिकार्डेड प्रसारित कार्यक्रम अनुसार समय 9 से 10:30 तक कार्यक्रम में सुश्री सोना अवस्थी बीजीसी कार्यालय बीआरसी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुई संकुल के जनशिक्षक रामचरण वर्मा उपस्थित रहे,संकुल मुख्यालय शा हाई स्कूल राजगढ़ रोड ब्यावरा में शाला के नव योग प्रशिक्षित शिक्षक योगेंद्र सिंह बाथम आदि ने करवाया गया। कार्यक्रम उपरांत संकुल प्राचार्य श्रीमती सुमनलता शुक्ला ने बच्चो के बीच स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला, वही पूर्व प्राचार्य बी एल शाक्यवार ने बच्चो और शिक्षकों को योग के दैनिक जीवन में लाभ के साथ स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और प्रतिदिन योग करने के साथ जीवन में अनुशासन का पालन करने और नियमित शाला में उपस्थित के साथ समय पर शैक्षणिक कार्य बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम और बच्चो की बैठक व्यवस्तता संस्था के शिक्षक अनीश खान, दशरथ जाटव, बी एस चौहान ने की , संचालन संजय शिवहरे ने किया संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे आभार श्रीमती गायत्री व्यास के द्वारा किया उक्त उपरांत एमडीएम प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी और शाला के समस्त शिक्षकों ने बच्चो को बिस्कुट वितरित करते हुए मध्यान भोजन करवाया। शाला के शिक्षकों के साथ 153 बच्चो ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएमश्री शासकीय बालक उमावि सुठालिया मे प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता की उपस्थिति मे वरिष्ठ शिक्षक मुकेश शर्मा ने छात्रो को सूर्य नमस्कार करवाया, शिक्षिका रेखा गोंड़ ने अनुलोमविलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम कराये जिसमे शिक्षक चंकी शिवहरे , अशोक वर्मा, नरेन्द्र सुमन, राजेन्द्र सिलावट, हेमंत सर,प्रदीप कुमार, रामबाबू मोगिया, श्याम मीना, हरिप्रसाद नामदेव , राजबहादुर प्रजापति, आदि समस्त स्टाफ ने रेडक्रास, स्काउट के दल के साथ सूर्य नमस्कार किया
तराना
भारत के सांस्कृतिक दूत स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर सीएम राइज विद्यालय शासकीय उत्कृष्ट उमावि में शासन के निदेर्शानुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एसडीएम श्री राजेश बोरासी, नगर भाजपा अध्यक्ष आकाश बोडाना ,महामंत्री नरेंद्र सोलंकी, शंकरसिंह बना के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने रेडियो कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास किया । योग प्रदर्शन छात्र रोहित बड़ाल, देवेंद्र बड़ाल और छात्रा विद्या नायर ने किया।इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग की तहसील समन्वयक शानू मकवाना, तहसील के योग प्रभारी डॉ ईश्वर पाटीदार, एन सी ओ कुलविंदर सिंह ,एनसीसी अधिकारी प्रदीप देवड़ा, डॉ विक्रम विवेक , सहित सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया । स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने दिया।
कार्यक्रम में सुरेश राठौर,कुमारसंभव, सीमा सोलंकी, सूरज देवी अहिरवार, अंतिम बाला जैन, सोनिया पालीवाल, हेमलता वैष्णव, रश्मि यादव रंजीता मालवीया,नवाब हुसैन, सुधीर जोशी सोनू परमार लक्ष्मी वाघेला,सोनाली गोराना आदि विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कबीर सुनील गाइड ने किया एवं आभार कैंपस स्कूल के प्रमुख अभय नगर ने व्यक्त किया।