मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान को भी अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया

दैनिक अवन्तिका राजस्थान

मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान को भी अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी की जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही दीया कुमारी, प्रेमचंद भैरवा को उपमुख्यमंत्री और वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है।विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके साथ ही शपथग्रहण की तारीख भी सामने आ गई है। 15 दिसंबर को राजस्थान में नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में शर्मा ने कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘मैं इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान की यह जो टीम है… राजस्थान के जो हमारे सभी विधायक हैं… निश्चित रूप हमसे, भारतीय जनता पार्टी से जो राजस्थान की अपेक्षा है, हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम राजस्थान का पूरी तरह से सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से पूरा करेंगे। यह मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं।”उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस से जुड़े शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं।