April 26, 2024

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश में 7 साल बाद विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ने जा रहे हैं। अभी उन्हें हर महीने 1 लाख 10 हजार रुपए वेतन मिलता है, जो 40 हजार रुपए बढ़ने वाला है। इससे वेतन 1.50 लाख रुपए महीना हो जाएगा। वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए सरकार ने अन्य राज्यों से जानकारी बुलाई है। इसके बाद वेतन-भत्तों व पेंशन पुनरीक्षण के लिए गठित समिति इस पर फैसला करेगी। समिति में वित्त मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री सदस्य हैं। बता दें कि गुजरात, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में विधायकों के वेतन-भत्ते मप्र से ज्यादा हैं। इससे पहले मप्र विधायकों का वेतन साल 2016 में बढ़ा था। प्रदेश में 1972 से विधायकों को वेतन-भत्ते दिए जा रहे हैं। तब उन्हें 200 रुपए मासिक वेतन मिलता था।
अभी 1.10 लाख रुपए है। यानी बीते 50 साल में इनका वेतन 550% बढ़ चुका है।
ऐसा रहता है विधायक का वेतन-भत्ता
वेतन 30 हजार रुपए
निर्वाचन भत्ता 35 हजार रुपए
टेलीफोन खर्च 10 हजार रुपए
चिकित्सा भत्ता 10 हजार रुपए
अर्दली भत्ता 10 हजार रुपए
सामग्री खरीदी 10 हजार रुपए
अन्य 05 हजार रुपए