ऐतिहासिक होगा नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह – विष्णुदत्त शर्मा

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्‍यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 13 दिसम्‍बर को लाल परेड ग्राउंड पर अपने दो उप मुख्‍यमंत्रियों जगदीश देवड़ा एवं राजेन्‍द्र शुक्‍ला के साथ शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, अमित शाह एवं जेपी नड्डा सहित बीजेपी के वरिष्‍ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। उधर, डॉ. मोहन यादव को सीएम चुने जाने पर बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां दिनभर जारी रही। इसका क्रम रात्रि में भी जारी है। समारोह स्‍थल पर बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा आज दो बार पहुंचे। बीजेपी संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री हितानंद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। देर शाम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व तैयारियों का निरीक्षण करने लाल परेड ग्राउंड पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक बहुमत मिला है। नई सरकार के निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पधारने वाले सभी नेताओं, अतिथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। वीडी शर्मा मंगलवार शाम को भी समारोह स्‍थल पर पहुंचे। केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी कल प्रात: भोपाल आ रहे है। वो दोपहर को वापिस दिल्‍ली लौट जाएंंगेे। विंध्य कोठी और विश्राम भवन में जारी रहा बधाईयों का क्रमनवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधियों, परिचितों और अनुयायियों द्वारा नए दायित्व के लिए बधाईयों का क्रम जारी रहा।उज्जैन, भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनसामान्य ने विंध्य कोठी तथा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विश्राम भवन में गुलदस्तों और नारों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनका अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद दिया। डॉ. यादव से पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात कर उन्‍हें बधाई दी। पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा, पूर्व मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह ने मुलाकात कर उन्‍हें बधाई दी। पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी यादव को बधाई दी। उन्‍होंने एक्‍स पर ट्वीट कर कहा- मोहन यादव मप्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें हमारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। हमें उम्मीद है वे चुनाव में भाजपा द्वारा किए हुए वादे पूरे करेंगे। हमें जनता ने एक बार फिर से विपक्ष का ज़िम्मा सौंपा है हम निरंतर विशेष कर दलित आदिवासी किसान मज़दूर गरीब और साथ में प्रदेश के हर नागरिक को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।  नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित नव नियुक्त विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी। नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव से नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य एंदल सिंह कंसाना और श्री उमाकांत शर्मा ने सौजन्य भेंटकर स्वागत किया।डॉ. यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती से भेंट की नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के निवास पहुंच कर उनसे भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। सुश्री उमा भारती ने तिलक कर तथा मिष्ठान खिलाकर डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया एवं “मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोहन” के शब्दों के साथ डॉ. यादव को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी बधाई और शुभकामनाएं नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी। उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के साथ उज्जैन से बड़ी संख्या में आए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने 11 किलो का पुष्प हार पहनाकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया और बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ भेंट किए। अपार उत्साह के साथ आए कार्यकर्ताओं और परिचितों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता का प्रकृटिकरण किया।