सिंधी कालोनी में दुकानों पर तैयार करवाता था फर्जी नियुक्ति पत्र -मामला सहायक प्रशासक के नाम 4.50 लाख की धोखाधड़ी का

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक की नौकरी दिलाने का ­ााांसा देकर महिला के साथ 4.50 लाख की धोखाधड़ी करने वाला सिंधी कालोनी में दुकानों पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवा था। पुलिस ने एक दुकान को पूछताछ के लिये थाने पर बैठाया है। वहीं दो दुकानदारों की तलाश की जा रही है। धोखाधड़ी करने वाला रिमांड पर है। नीलगंगा थाना पुलिस ने शास्त्रीनगर में रहने वाली  विनिता रजनीश गुप्ता की शिकायत पर शनिवार को शुभम पिता मनीष गुप्ता निवासी यादवनगर थाना चिमनगंज के खिलाफ महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.50 लाख की धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शासकीय विभाग में नौकरी लगवाने का ­ाांसा देता था। वह रूपये लेने के बाद सिंधी कालोनी में 2-3 दुकानों पर आॅनलाइन कम्प्यूटर का काम करने वालों से फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था। जिसे संबंधित के मोबाइल पर भेज देता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि विनिता गुप्ता से 10 माह के दौरान लिये 4.50 लाख रूपये उसने मौज-मस्ती में खर्च कर दिये। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उससे दस्तावेज बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासक की नौकरी नहीं दिलावने पर जिस दुकान से विनिता गुप्ता से लिये श्रम प्रकोष्ठ विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाया था, उस दुकानदार को पूछताछ के लिये थाने बुलाया गया है। वहीं अन्य दो दुकानदारों की तलाश जारी है। जिनसे पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि आरोपित अब तक कौन-कौन से शासकीय विभाग के दस्तावेज तैयार करवा चुका है।