भाईयों के बीच चाकूबाजी में क्रास प्रकरण दर्ज

दैनिक अवंतिक  उज्जैन। 17 नवबंर को बडऩगर थाना क्षेत्र के पंडरीनाथ कुंड में रहने वाले लोकेन्द्र पिता शांतिलाल मोरवाल 35 वर्ष को भाई झूलेलाल उर्फ प्रवीण ने चाकू मार दिया था और ट्रेक्टर में आग लगा दी थी। पुलिस ने झूलेलाल के खिलाफ चाकूबाजी करने और आगजनी का प्रकरण दर्ज किया था। चार दिन बाद मंगलवार को झूलेलाल ने थाने पहुंचकर अपने साथ भाई लोकेन्द्र, गौरव और एक अन्य मोनू के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार दोनों भाईयों के बीच खोप दरवाजा पर ईंट-भट्टे को लेकर विवाद चला आ रहा है। भट्टा लोकेन्द्र का है। जिस पर झूलेलाल अपना हक जताकर आये दिन विवाद करता है। क्रास प्रकरण दर्ज होने पर जांच शुरू की गई है। लोकेन्द्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है।भाईयों के बीच चाकूबाजी में क्रास प्रकरण दर्ज
उज्जैन। 17 नवबंर को बडऩगर थाना क्षेत्र के पंडरीनाथ कुंड में रहने वाले लोकेन्द्र पिता शांतिलाल मोरवाल 35 वर्ष को भाई झूलेलाल उर्फ प्रवीण ने चाकू मार दिया था और ट्रेक्टर में आग लगा दी थी। पुलिस ने झूलेलाल के खिलाफ चाकूबाजी करने और आगजनी का प्रकरण दर्ज किया था। चार दिन बाद मंगलवार को झूलेलाल ने थाने पहुंचकर अपने साथ भाई लोकेन्द्र, गौरव और एक अन्य मोनू के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार दोनों भाईयों के बीच खोप दरवाजा पर ईंट-भट्टे को लेकर विवाद चला आ रहा है। भट्टा लोकेन्द्र का है। जिस पर झूलेलाल अपना हक जताकर आये दिन विवाद करता है। क्रास प्रकरण दर्ज होने पर जांच शुरू की गई है। लोकेन्द्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
उज्जैन। 17 नवबंर को बडऩगर थाना क्षेत्र के पंडरीनाथ कुंड में रहने वाले लोकेन्द्र पिता शांतिलाल मोरवाल 35 वर्ष को भाई झूलेलाल उर्फ प्रवीण ने चाकू मार दिया था और ट्रेक्टर में आग लगा दी थी। पुलिस ने झूलेलाल के खिलाफ चाकूबाजी करने और आगजनी का प्रकरण दर्ज किया था। चार दिन बाद मंगलवार को झूलेलाल ने थाने पहुंचकर अपने साथ भाई लोकेन्द्र, गौरव और एक अन्य मोनू के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार दोनों भाईयों के बीच खोप दरवाजा पर ईंट-भट्टे को लेकर विवाद चला आ रहा है। भट्टा लोकेन्द्र का है। जिस पर झूलेलाल अपना हक जताकर आये दिन विवाद करता है। क्रास प्रकरण दर्ज होने पर जांच शुरू की गई है। लोकेन्द्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है।