देवास: नागर समाज देवास द्वारा मनाया गया भव्य अन्नकूट

देवास। म. प्र. नागर ब्राह्मण समाज शाखा देवास द्वारा दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का भव्य आयोजन  किया गया। बड़ी संख्या में सम्मिलित समाजजनों की उपस्थिति में भगवान श्रीनाथजी को आरती पूजन के पश्चात 56 भोग अर्पित किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि श्री इंदर सिंह जी नागर, श्री विशाल जी शर्मा, श्री उपेन्द्र नारायण जी मेहता, श्री गेंदालाल जी शर्मा, श्री महेंद्र जी नागर, श्री अभय चंद्र जी मेहता, श्री मधुसूदन जी नागर, श्रीमती मनीषा राजेन्द्र जी पौराणिक के रूप में सम्मिलित हुए।
अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष श्री मोहन शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया।

मंचासीन अतिथियों द्वारा स्व. श्रीमति प्रिया राजकुमार नागर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि की गई।अपनी सुपुत्री की स्मृति में श्रीमति प्रेमलता नागर एवं श्री मधुसूदन जी नागर द्वारा कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के प्रतिभावान मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन की अगली कड़ी में एकदिवसीय नवरात्रि गरबोत्सव में सम्मिलित समस्त महिला मंडल की सदस्याओं एवं युवा सदस्यों को सम्मानित किया गया।महिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति मनीषा पौराणिक एवं युवा परिषद महासचिव वरद मेहता ने परिषद द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए सभी कार्यों का विवरण समाज के समक्ष रखा। युवा परिषद अध्यक्ष नितिन नागर ने एकदिवसीय नवरात्रि गरबोत्सव के आय व्यय का विवरण उपस्थित समाजन के समक्ष प्रस्तुत किया।

स्व. संजय जी मेहता को श्रद्धांजली अर्पित करने के पश्चात सभी समाजजनों ने सुस्वादु भोजन प्रसादी का आनंद लिया।
अंत मे आभार पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील जी मेहता द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अहमदाबाद बाद से आई श्रीमती श्रद्धा धवल झा द्वारा किया गया।