पति व प्रेमी पुलिस ने अंधे क़त्ल का किया पर्दाफाश, गुमशुदा महिला का मिला नरकंकाल शव। गिरफ्तार

दैनिक अवंतिका  नीमच-पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अपराधो पर नियंत्रण एवं गुमइंसान महिलाओं की पतारसी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियो,  को निर्देशित किया गया  । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच  एनएस सिसोदिया व एसडीओपी  मनासा  विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा थाना मनासा के गुम इंसान क्रमांक 95/23 में गुमशुदा बालीबाई पति हरलाल भील उम्र 43 साल निवासी ग्राम बख्तुनी की नरकंकाल के रूप मे मिली लाश के प्रकरण का पर्दाफाश  करते हुए महिला के पति एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया । घटना के 17.10.23 को सुचनाकर्ता पप्पुलाल पिता हरलाल भील ने पुलिस चौकी कंजार्डा अपने मामा सत्तु भील के साथ उपस्थित होकर सुचना दी।  कि दिनाक 07.10.23 को मेरी माँ बालीबाई के साथ मेरे पिता हरलाल भील ने रात्रि में झगडा मारपीट की थी। जो मेरी माँ रात्रि में बिना बताये घर से कही चली गई है। आसपास तलाश करने पर नही मिलने पर दिनांक 17.10. 23 को पुलिस चौकी कंजार्डा उपस्थित होकर मेरी माँ बालीबाई के गुमने की रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर से गुम इंसान क्रमांक 95/2023 दिनांक 17.10.23 कायम कर जाँच में लिया गया व पुलिस चौकी कंजार्डा टीम द्वारा गुमशुदा बालीबाई की पतारसी के भरसक प्रयास किये गये।दिनांक 15.11.23 को ग्राम बख्तुनी, से सुचना मिली की देवनारायण मंदिर के पिछे पेडु जंगल में पत्थर की दिवार (कोट) हें अन्दर एक प्लास्टिक का पोटला दबा है ।जिसमें से बदबू आ रही है ।सुचना पर से तत्काल पुलिस कंजार्डा मौके पर पहूँची, संदेही पोटले को पंचानो के समक्ष खोलकर देखा। जिसमें एक मानव कंकाल बिना मॉस चमडी का मिला, कंकाल के साथ दो प्लास्टिक के कटटे, एक लेहगा, ब्लाउज, माचा खाट की निवार का टुकडा व प्लास्टिक पाल मे लिपटा  मिला शव कंकाल की पहचान हेतु मोवाईल फौटो लेकर समस्त वाटसअप ग्रुप में डाला गया। लोगो को पहचान हेतु बताया इतने में गुम इंसान बालीबाई के पीहर पक्ष से भाई सत्तु पिता रामलाल, विश्णु पिता रामलाल आदी व्यक्ति मौके पर आये सत्तु भील शव के साथ मिले लेहगा, व ब्लाउज से एक माह पूर्व गुमी हुई बालीबाई के रूम में पहचान की गई एवं जीजा हरलाल पिता नंदलाल भील निवासी बख्तुनी द्वारा बहन बालीबाई को एक माह पूर्व मारकर प्लास्टिक के कट्टो में भरकर पाल में लपेट कर निवार से लपेट कर रात्रि में पेडु जंगल में पत्थर की दिवार, कोट में छुपाने की शंका जाहिर की पुलिस चौकी कंजार्डी टीम द्वारा संदेही हरलाल भील की धरपकड हेतु अलग अलग टीमे रवाना की गई दिनांक 18.11.23 को पुलिस टीम कंजार्डा चौकी द्वारा संदेही हरलाल भील को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसने पत्नि के प्रेमी चंदा उर्फ चंदु उर्फ फुलचंद पिता कैरा भील उम्र 33 साल निवासी बख्तुनी के साथ मिलकर रात्रि में चंदु भील द्वारा पत्नि बालीबाई के साथ अवैध संबंध बनाते देखने पर पति हरलाल द्वारा कुल्हाडी के लकडी के हत्थे से सिर में उसके पति द्वारा मार दी थी। लाश को ठिकाने लगाने की योजना प्रेमी चंदु उर्फ चंदा भील ने हरलाल भील के साथ बनाकर अपने घर से प्लास्टिक के दो कटटे माचा (खाट) की निवार का टुकडा, प्लास्टि की पाल लेकर आया ।जिसमें लाश को लपेट कर निवार से बाधकर कंधे पर उठाकर रात्रि में दोनो ने मिलकर पैदल पैदल ले जाकर पेडु जंगल देवनारायण मंदिर के पिछे ग्राम बख्तुनी जंगल में पत्थर बनी दिवार में रखकर उपर पत्थर रखकर छिपा दिया। तथा घटना दिनांक से दोनो आरोपी गाँव से फरार हो गये थे। गिरफ्तार आरोपी हरलाल भील से अपनी पत्नि बालीबाई के प्रेमी चंदु उर्फ चंदा भील कर पूछते उसके ससुराल गुडडा खेड़ा थाना जावदा जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान रहना बताया गया। तत्काल पुलिस चोकी कंजार्डा टीम द्वारा आरोपी प्रेमी चंदु उर्फ चंदा भील को उसके ससुराल से गुडडाखेडा से गिरफ्तार कर लिया जिससे घटना के बारे में पूछताछ करते बालीबाई के पति हरलाल भील के साथ बालीबाई को एक माह पूर्व रात्रि में हत्या कर पत्थर की दिवार (पत्थर कोट) में छिपाना स्वीकार किया दोनो आरोपियो को दिनांक 19.11.2023 माननीय न्यायालय मनासा पेश करने किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जिला जैल कनावटी भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी 01- हरलाल पिता नंदलाल भील उम्र 44 साल निवासी ग्राम बख्तुनी चौकी • कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच म०प्र० 02- चंदा उर्फ चंदु उर्फ फुलचंद पिता कैरा भील उम्र 33 साल निवासी ग्राम बख्तीन, हाल मुकास ग्राम गुडड़ाखेडा थाना जावदा : जिला चित्तोडगढ  इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा  शिवकुमार यादव व उनकी टीम, पुलिस चौकी कंजार्डा उनि परमानंद, गिरवाल सउनि पन्नालाल चौहान, प्रआर  सरदारसिहं, प्रआर  प्रदीप चौधरी, आर मुकेश चौहान, आर पंकज राठोर का विशेष योगदान रहा।