चौबीस खंबा माता मंदिर से मालीपुरा तक दिखाई दी बाइक -लाखों की वारदात करने वालों के पीछे लगी पुलिस

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पटनी बाजार में आभूषण की दुकान संचालित करने वाले परिवार के मकान में हुई लाखों की चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगाने में पुलिस सरगर्मी से लगी हुई। एक के बाद एक बदमाशों के फुटेज सामने आ रहे है। अब बदमाश चौबीस खंबा  माता मंदिर से बाइक पर सवार होकर मालीपुरा तक आते दिखाई दिये है। 16 नवबंर को पटनी बाजार स्थित कोठारी गली में प्रशांत पिता श्यामसुंदर सोनी और उनके भाई सुदर्शन सोनी के मकान के मकान का ताला टूटा होना सामने आया था। बदमाशों ने चोरी को अंजाम देते हुए पलंग पेटी में रखे 6.50 लाख रूपये नगद, पांच किलो चांदी के बर्तन और 200 ग्राम के लगभग सोने के आभूषण चोरी कर लिये थे। खाराकुआं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। बदमाशों का पता लगाने के लिये कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें दो बदमाश वारदात वाली रात 3.30 बजे पटनी बाजार में पैदल आते-जाते दिखाई दिये। वहीं 4.30 बजे के लगभग कोठारी गली में सोनी परिवार के मकान की रैकी करते सामने आये। बदमाशों ने काफी शातिर तरीके से लाखों की नगदी और माल उड़ाया था, पुलिस दोनों का पता लगाने के लिये आसपास लगे 55 से अधिक कैमरों के फुटेज 2 दिनों में देख चुकी थी। शनिवार रात बदमाशों के नये फुटेज मिले। जिसमें बदमाश चौबीस खंबा माता मंदिर तक पैदल उसके बाद वहां खड़ी डेढ़ लाख से अधिक कीमत की बाइक पर सवार होकर भागते दिखे। पुलिस ने आगे के फुटेज  देखना शुरू किये। रविवार को बदमाशों के नये फुटेज मिले, जो मालीपुरा से देवासगेट की ओर जाते हुए है। अब पुलिस आगे के फुटेज देखने में लगी है। मामला सायबर और क्राइम टीम तक पहुंच चुका है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों को पुलिस जल्द  हिरासत में लेगी। बदमाशों की बाइक नम्बर ट्रेस किया जा रहा है।