बडनगर में आडियो वायरल, भाजपा का टेंशन बढा। आडियों में भाजपा प्रत्याशी की मुखालफत की बात कथित की जुबानी  

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बडनगर में वायरल हुए एक आडियों ने भाजपा की टेंशन बढा दी है। इस आडियों में भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र पंडया की मुखालफत की बात कथित की जुबानी कही जा रही है। आडियों में साफ तौर पर निर्दलीय राजेंद्र सिंह सोलंकी को जिताने की बात कही जा रही है।इस आडियों के वायरल होने के उपरांत भाजपा संगठन सक्रिय हुआ है। मामले को सिरे से संगठन ने गंभीरता से जांच में ले लिया है।बडनगर में शनिवार देर रात को वायरल आडियों रविवार को जिले भर में फैल गया। इसे लेकर भाजपा अच्छी खासी टेंशन में देखी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बडनगर सीट को लेकर पूरी तरह से इस बार आशान्वित थे। मतदान के दुसरे दिन वायरल आडियों को सूनने के बाद उनके पैरों के नीचे की जमीन खसक गई । आडियों में कथित तौर पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की आवाज बताई जा रही है जो जाति वार मतों का विश्लेषण करते हुए बता दुसरे पक्ष को बता रहे हैं कि पूर्व में 6-7 बार ब्राम्हणों को यहां से प्रतिनिधित्व दिया गया है। यहां राजपूतों मतदाताओं की संख्या इनसे कई अधिक होने के बावजूद ऐसा रहा है। अबकी बार टिकिट पर हक कुलदीप बना, मोहनसिंह का था। गांव वार विश्लेषण करते हुए कथित आवाज में यह कहा जा रहा है कि ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या 7 साढे सात हजार है। ऐसे में राजपूतों की संख्या इनसे कई गूना ज्यादा थी। कथित आवाज को लेकर कहा जा रहा है कि यह आवाज पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई की है। अंत में कथित आवाज में कहा जा रहा है कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को ही वोट देना,यहां तक की कसम देकर वोट डालने की मांग की जा रही है। इस आडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र पंडया के माथे पर सल आ गए हैं तो भाजपा संगठन भी उससे बच नहीं पा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बहादूरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि संगठन ने इसे गंभीरता से लेकर जांच शुरू की है। चुनावी राजनीति के दौरान कई बार किसी बात को तोड मरोडकर भी बनाया जाता है। इस कथित आडियों की जांच करवाने के बाद ही निष्कर्ष पर आया जा सकता है। संगठन की जांच में जो भी स्थिति स्पष्ट होगी उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।