पीएम केयर फंड की राशि से चार करोड़ में खरीदे गए वेंटिलेटर गिन रहे खुद की सांसें, वेंटीलेटर – 40, कीमत- 4 करोड़, एक की कीमत 10

दैनिक अवंतिका(इंदौर) कोरोना काल में खरीदे गए चार करोड़ रुपए से अधिक कीमत के वेंटीलेटर धूल के बीच खुद बीमार नजर आ रहे हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी में यह मशीन कबाड़ बन रही है। कोविड के समय एक ओर जहां जान बचाने के लिए पीएम केयर फंड से 40 वेंटीलेटर खरीदे गए थे । वर्तमान में आधुनिक मशीन आने के बाद इन्हें हटाकर पहली मंजिल में रख दिया है। जिम्मेदार लोगों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।10 लाख की एक मशीनकोविड में समय खरीदी गई एक वेंटीलेटर मशीन की कीमत 10 लाख रुपए है। 40 मशीनों की कीमत 4 करोड़ रुपए की मशीन धूल खा रही है। वहीं दूसरी ओर एमवाय अस्पताल के आईसीयू में वेंटीलेटर में कमी बनी हुई है। ऐसे में इस मशीन को शहर के अन्य अस्पतालों में पहुंचाकर मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा सकती है। वहीं कुछ डॉक्टरों ने बताया कि हमें इन वेंटीलेटरों की अब आवश्यकता ही नहीं है। कोरोना के समय में हमें आवश्यकता थी। लाख के लगभग चालू हालत में हैं मशीनें, जरूरत पड़ने पर किया जाता है उपयोग कोविड के समय ये वेंटीलेटर आए थे। यह मशीन चालू कंडीशन में है। जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग करते हैं। कुछ मशीनें एमवाय और एमटीएच में भी पहुंचा दी गई हैं। फिलहाल स्टोर में जगह नहीं होने के कारण उन्हें गलियारे में रखा है।

-डॉ. सुमिल शुक्ला, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी