स्कूल संचालक ने दिया दो करोड़ का दिवाली गिफ्ट, 1500 कर्मचारियों को 10 हजार का गिफ्ट फ्री, इससे ज्यादा लेने पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट

बुरहानपुर।  दिलवाली दिवाली मनाई जा रही है। शहर के मेक्रो विजन एकेडमी के संचालक शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने अपने 1500 कर्मचारियों को दिवाली का विशेष तोहफा दिया है। उन्होंने ब्रांडेड कंपनी के जूते, कपड़े, बैग, किचन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम अपने कैंपस में लेकर आए और एक हॉल में रख दिया। यहां पर कर्मचारियों की पंसद के आधार सामान दिया। कर्मचारियों को 10 हजार रुपए तक का सामान निःशुल्क दिया। जबकि 10 हजार से अधिक के सामान पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट दिया।

चौकसे ने बताया पहले हर साल दिवाली पर एक फिक्स आइटम गिफ्ट के रूप मंे देते थे। लोगों के घर में बहुत सारी चीजें जमा हो गई है। इसलिए हमने अब नया किया है। हमने एक हॉल में अलग-अलग आइटम रख दिए है। सभी को 10-10 हजार रुपए तक का गिफ्ट फ्री किया है। ताकि वे अपनी मनपसंद चीजें ले जा सके।

 

रिपोर्ट  धनराज पाटील