गौमाता का स्वामी वात्सल्य एवं श्री संघ की नवकारसी कर लिया धर्म लाभ

महिदपुर । महिदपुर के महिदपुर रोड में श्रीमती कांता सुभाषचंद्र भंडारी के वर्षितप के उपलक्ष्य में रविवार को रात्रि में तपस्वी की तपस्या की निमित्त चोविसी , वधामणा एवं ,सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन रात्रि में 7:00 बजे किया गया जिसमें जैन समाज सहित नगर की सभी महिलाओं ने भाग लेकर सुमधुर गीतों के माध्यम से एवं गरबा आदि नृत्य करके तपस्वी के तप की बारंबार अनुमोदना की चौबीसी का लाभ श्रीमान मनसुख लाल अंकित कुमार भंडारी परिवार बीड़ वालों ने लिया सोमवार को सुबह तपस्वी के वर्षितप के अनुमोदनार्थ गोगापुर गौशाला में सुबह 7.30 बजे महिदपुर रोड जैन श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए महानुभावों की उपस्थिति में गौ माता के स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फल सब्जियां,खल कपासिया बूंदी की मिठाई, आदि श्रेष्ठतम वस्तुओं द्वारा गौ माता को आहार कराया गया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ परमात्मा एवं गुरुदेव के चित्र पर दीप प्रजलन एवं माल्यार्पण तपस्वी कांता भंडारी एवं परिवार जनों द्वारा किया गया ।तत्पश्चात सकल जैन श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए आगंतुक मेहमानों की नवकारसी का सुंदरतम आयोजन सुभाष चंद्र संदीप कुमार गौरव कुमार भंडारी परिवार द्वारा किया गया इस अवसर पर आगंतुक मेहमानों एवं सकल जैन श्री संघ, सजक ग्रुप आदिनाथ ग्रुप, जैन सोशल ग्रुप, मैत्री ग्रुप पोरवाल, पंजाबी ,महेश्वरी, ब्राह्मण समाज अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा वार्षितप तपस्वी श्रीमती कांता भंडारी का बहुमान सम्मान किया गया तपस्वी के मंगलकारी कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जैन समाज गौरव दिनेश जैन बोस, सकल जैन श्री संघ, समाज के वरिष्ठ महानुभाव नवयुवक महिला बहु तरुण बालिका परिषद, स्नेही स्वजन महिदपुर ,नागदा ,खाचरोद आलोट, ताल ,जावरा ,इंदौर आलोट, रतलाम आदि श्री संघ एवं बाहर से पधारे आगंतुक मेहमानों उपस्थित होकर तपस्वी के तप की अनुमोदना बहुमान कर धर्म लाभ पुण्य लाभ प्राप्त किया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।