रेलवे ब्रिज पर 4 घंटे तक लटका रहा युवक का शव -रात में लगाई थी फांसी, 2 थानों के बीच उलझी घटना

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जीआरपी थाने के पास रेलवे ब्रिज से बुधवार-गुरूवार रात एक युवक ने रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह घटना सामने आने के बाद मामला 2 थानों के बीच उलझ गया और शव 4 घंटे तक लटका रहा। घटनास्थल का पटाक्षेप होने पर जीआरपी ने जांच शुरू की है। गुरूवार सुबह 6 बजे के लगभग नीलगंगा जबरन कालोनी से मालगोदाम की ओर जाने वाले रेलवे ब्रिज के नीचे एक युवक का शव रस्सी के फंदे पर लटका देख लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मामले की जानकारी लगने पर ब्रिज के समीप बने जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची और घटना देखकर लौट गई। लोगों ने नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी। डायल हंड्रेड पहुंची लेकिन मामला रेलवे की सीमा और जीआरपी का होना सामने आया। जीआरपी मामला अपने क्षेत्र का नहीं माना। जिसके चलते शव 4 घंटे तक लटका रखा।  सुबह 10 बजे के लगभग तय हुआ कि घटनास्थल जीआरपी का है, जिसके बाद जीआरपी के पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को उतारा गया। मृतक के पास कोई ऐसा साक्ष्य नहीं था जिससे उसकी पहचान हो सके। मामले में थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। मृतक शहर का प्रतीत नहीं हो रहा है। शांतिनगर में युवक ने लगाई फांसी नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांतिनगर में बुधवार देर रात कौशल पिता प्रेमचंद गोमे 34 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय माता-पिता और भाई शास्त्रीनगर का रावण देखने गये थे। लौटने पर कौशल फंदे पर लटका मिला। नीलगंगा पुलिस ने जानकारी मिलने पर मामले में मर्ग कायम किया और गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक पुताई का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी, संभवत: इसी तनाव में उसने आत्महत्या की है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज मामले की जांच कर रही है। अर्पिता कालोनी में युवक ने किया सुसाइड गुरूवार रात 10 बजे के लगभग अर्पिता कालोनी में दुर्गेश पिता स्वर्गीय अजय 27 वर्ष ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि दुर्गेश पुताई का काम करता था और कालापत्थर कर रहने वाला था। मकान का काम चल रहा है। जिसके चलते अर्पिता कालोनी में मकान किराये से ले रखा है। कोरोना कॉल में भी उसने सुसाइड का प्रयास किया था। आर्थिक परेशानी के चलते तनाव में था। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।