‘मप्र शासन’ लिखी कार से 33 पेटी अवैध शराब जब्त, 3 तस्कर पकड़े

 

इंदौर। क्राइम ब्रांच, एमआईजी और भंवरकुआं पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर 9 लाख रुपए की शराब जब्त की है। कार पर मप्र शासन लिख रखा था। एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली कि भंवरकुआं चौराहा पर एक सफेद रंग की बोलेरो कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस वाहन के कांच पर आगे-पीछे मप्र शासन लिखा हुआ है। क्राइम ब्रांच व थाना भंवरकुआं पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अंकित पिता शंकरलाल परमार निवासी तिरुपति नगर और सुनेर पिता कमल सिंह परिहार निवासी सोनगिर हातोद हैं। कार से अंग्रेजी शराब की 33 पेटियां बरामद हुई हैं।

कार से बीयर की 12 पेटियां जब्त

एमआईजी पुलिस ने भी एक कार्रवाई में बीयर की 12 पेटियां जब्त की हैं। शुक्रवार रात सिंगापुर बिजनेस पार्क कॉलोनी के आगे पुलिस का चेकिंग पॉइंट लगा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कोडा कर चालक को रोका। उसकी गाड़ी की तलाशी में अवैध रूप से ले जाई जा रही बीयर मिली। युवक को गाड़ी सहित थाने भेजकर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ब्रजकिशोर उर्फ बंटी पिता केसरीलाल वर्मा निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी है।