बड़नगर : 144 वाँ नेत्र शिविर गीता भवन बड़नगर सेवा में बहुत दूर-दूर तक प्रसिद्धी पा रहा- तरेटिया

बड़नगर ।  गीता भवन बड़नगर में 144वाँ नेत्र शिविर श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत एसडीएम सुश्री शिवानी तरेटिया एवं विशेष अतिथि कृष्णचंद्र यादव व वरिष्ठ ट्रस्टी हरीश लाठी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया। संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवानी ने स्वागत भाषण के साथ ही नवागत एसडीएम को गीता भवन संबंधी जानकारी प्रस्तुत की।
डॉक्टर जी.एल. ददरवाल ने नेत्रदान संबंधी जानकारी दी। शिविर में उपस्थित आॅपरेशन सुधा महिला से एसडीएम ने आँखों के आॅपरेशन संबंधी जानकारी भी ली। मोतियाबिंद के 180 मरीजों का परीक्षण कर 57 मोतियाबिंद मरीजों को मक्सी आॅपरेशन हेतु भेजा।
इस अवसर पर एस.डी.एम. तरेटिया ने अपने उद््बोधन में कहा कि गीता भवन समाज सेवा के लिए बहुत दूर-दूर तक प्रसिद्धी पा रहा है। इस अवसर पर अशोक संघवी ने स्टाप पेपर नोटरी युक्त पत्र अध्यक्ष को सौंपते हुए देह व नेत्रदान की घोषणा की। अतिथियों का स्वागत साफा, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर वरिष्ठ ट्रस्टी सुरेश व्यास, विनोद मकवाना, डॉक्टर प्रवेश सोनी एवं सतीश नीमा ने किया। गीता भवन द्वारा 48 पाइल्स, 22 आँख में डालने का गंगाजल व 20 साइटिका मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरित की। साथ ही दाँत के 22 मरीजों को देखा। सामान्य 35 मरीजों को देख कर दवाई नि:शुल्क वितरण की गई।