Posted in आंचलिक तराना : भेरुलाल चौहान का निधन Dainik Awantika September 23, 2023 तराना । वार्ड क्रमाक 12 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौहान के पिता 90 वर्षीय भेरुलाल चौहान का निधन गुरुवार को हो गया है।निवास स्थल से अंतिम यात्रा निकाली गई।जिसमें रहवासी, परिजन, जनप्रतिनिधी आदि ने शामिल हो कर शांति वन में श्रद्धांजलि अर्पित की। Share: TwitterFacebookPinterestLinkedin Author: Dainik Awantika