देवास आजीविका उत्पाद विक्रय मेले का हुआ शुभारम्भ, लगेगा मेला

देवास । आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पाद के विक्रय व व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में विक्रय मेले का शुभारम्भ किया गया। आजीविका उत्पाद विक्रय मेले का आयोजन 22 सितंबर तक किया जा रहा हैं। डीपीएम एनआरएलएम ने बताया कि मेले में कन्नौद से मिट्टी के बर्तन, टोंकखूर्द की चाय, राजोदा और बांगर से अचार, सोनकच्छ के पापड़, खातेगांव से वाशिंग पावडर, साबुन और एलईडी बल्ब वहीं खटांबा की सीरिज और गुर्जर बाप्चा से रेडिमेड वस्त्र, टोंकखूर्द से सुंदर चुडी़ और कंगन तो देवास और टोंक से हाथ की झाडू़, इसके साथ ही कपड़े के बैग, लेदर बैग, लेदर पर्स, बांस का सामान, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, साफ्ट टाय आदि इस मेले में बिक्री के लिये उपलब्ध रहेंगे। आजीविका मिशन के राज्य स्तर से लगातार प्राप्त सहयोग से जिले में स्व सहायता समूह की बहनों को विभिन्न उत्पाद तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।