बड़वानी : युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

बड़वानी ।  शहीद भीमा नायक, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द सभागृह, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में युवा उत्सव कार्यक्रम का अर्न्तकक्षा महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 सितम्बर तक किया जा रहा है।
युवा उत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर 21 सितम्बर को युवा उत्सव प्रभारी डॉ अर्चना सिसोदिया के दिशा निर्देश में कोलाज, पोस्टर निर्माण, स्पॉट पेंटिंग, रांगोली एवं क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कोलाज प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. मनीषा कोल, क्ले मॉडलिंग के प्रभारी प्रो. निर्मला मोर्य एवं डॉ. सुनीता सोलंकी, स्पॉट पेंटिंग के प्रभारी डॉ. कल्पना सिसोदिया एवं डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े, रांगोली प्रतियोगिता में डॉ. श्वेता कटियार तथा पोस्टर निर्माण के प्रभारी डॉ. श्याम नाईक रहें।
प्रतियोगिता के परिणाम में कोलाज प्रतियोगिता में करण भाबर, पोस्टर निर्माण में विजय निंगवाल, स्पॉट पेंटिंग में जयसूर्या सिसोदिया, रांगोली प्रतियोगिता में शाजू सिद्धीकी एवं क्ले मॉडलिंग में कु. मोहिनी प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. पुष्पा चौहान, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं डॉ. सरिता सिंघारे, सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहें।
प्रतियोगिता के दौरान सभागृह में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं स्टॉफ के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुप्रिया चौहान, सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र एवं संचालन डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े, सहायक प्राध्यापक इतिहास एवं डॉ. श्वेता कटियार, सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र द्वारा किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ प्राध्यापकगण, अतिथि विद्वान, प्रतिभागियों एवं छात्र छात्राओं का आभार डॉ. मनीषा कोल, सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र ने किया।