भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव…बड़े धूमधाम से मनाया मनावर वायल लक्ष्मीनारायण

मनावर। मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस में पंडित प्रवीण शर्मा के मुखारविंद से गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन लक्ष्मीनारायण विवाह वामन अवतार राजा बलि रामचरित्र एवं श्री कृष्ण जन्म उत्सव को अपने मुखारविंद से भक्तों को श्रवन करवाया श्री कृष्ण वासुदेव अपने सर पर टोकरी में नाग की सैयां मे ढोल ढोलढमाके के साथ मंदिर में प्रवेश कर पं शर्मा के हाथो कृष्ण के दर्शन करवाया ।

जिससे महिलाएं माखन मिश्री के साथ हल्दी आपस में लगाकर भजनों पर रास लीला किया पांचवें दिन भगवान कृष्ण का गोकुल दर्शन माखन लीला गोवर्धन पूजा गोकुल दर्शन महाराज कंस वध का चरित्र पर विस्तार से कथा में भक्तों का श्रवन करवाई व्यासपीठ सेआहान किया गया। बलि प्रथा बंद की जाए एवं अंतरजाति विवाह पर भी रोक लगाई जाय । प्रभात फेरी सुबह-शाम का भी संकल्प ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र के साथ फेरी संपूर्ण गांव में सुबह शाम लगाई जाएगी कथा मे अजंदा बडदा पचखेडा बडगांव खेडी जोतपुर मनावर निसरपुर आदि गांवों के भक्त आ रहे है ।आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया।