नीमच : सावलियाजी के भंडार से 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार की दान राशि व सोना 128 ग्राम, चांदी 31 किलो प्राप्त हुई

नीमच ।  13 सितम्बर को प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी मंडफिया, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे दिन प्रतिदिन प्रतिनिधि के साथ चढ़ावे में प्राप्त राशि में भी वृद्धि हो रही है। जहां के भंडार दान पात्र,को भाद्रपद मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी बुधवार विक्रम संवत 2080 खोला गया ।
श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किए हुए निधि में श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी से निकली दानराशि के प्रथम चरण की गणना से 04 करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई थी।
द्वितीय चरण की गणना से 02 करोड़ 84 लाख 30 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। उक्त दो चरणों की गणना से कुल 07 करोड़ 48 लाख 09 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। तृतीय चरण की गणना से 01 करोड़ 69 लाख 51 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। उक्त 3 चरणों की गणना से भण्डार दानपेटी से कुल 09 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। चौथे चरण की गिनती में 58 लाख 10 हजार 425 रुपए की गिनती की गई सितंबर माह की कुल दान राशि 09 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की गई भंडार गणना पूर्ण हुई।
इस राशि के अतिरिक्त भण्डार से प्राप्त सोना- 88 ग्राम एवं चांदी- 12 किलो 100 ग्राम एवं कार्यालय से प्राप्त सोना 40 ग्राम 500 मिलि ग्राम एवं चांदी 19 किलो 842 ग्राम प्राप्त हुए मन्दिर कार्यालय भेटकक्ष से प्राप्त राशि 01 करोड़ 01 लाख 800 रुपए प्राप्त हुए। मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा ,अशोक शर्मा भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर टेलर एवं सम्पदा प्रभारी कालूलाल तेली की उपस्थिती में संपूर्ण हुई गणना ।
यहां श्रद्धालुओं द्वारा अपनी व्यवसाय से प्राप्त आय का एक निश्चित अनुपात सांवलिया सेठ को अर्पित किया जाता है जिसके चलते यहां एक बड़ी धनराशि मंदिर समिति प्रशासन को प्राप्त होती है जिसका उपयोग मंदिर परिसर में सुविधाओं और मंदिर परिसर के विस्तार में विगत वर्षों से जारी है। अभी श्रद्धालुओं है तो कुछ अन्य सुविधाएं सुलभ कंपलेक्स पार्किंग की सुविधाजनक व्यवस्था नहीं हो पाई है इस और भी मंदिर प्रशासन को ध्यान देना होगा।