April 24, 2024

किसान ने कहा – कम कीमत पर प्याज बेचने की जगह फ्री में बांट दूंगा

खंडवा। वर्षा के कारण खराब हुई प्याज की फसल के किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। मंगलवार को मंडी में भैरुखेड़ा के किसान घनश्याम पटेल के प्याज की बोली व्यापारियों ने दो रुपये किलो में लगाई। किसान ने कहा कि मैं प्याज फ्री में बांट दूंगा लेकिन इतनी कम कीमत में नहीं बेचूंगा।
राह चलत लोगों को बांट दिया प्याज
प्याज के 15 कट्टे लेकर किसान नगर निगम चौराहे पर पहुंच गया। किसान ने यहां अपना प्याज राह चलते लोगों को बांटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते चौराहे पर प्याज के लिए लूट जैसी स्थिति बन गई। जिसके हाथ जितना प्याज आया वह उठाकर ले गया।

प्याज की फसल को पहुंचा नुकसान

संघ के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह जिलोदिया ने कहा कि वर्षा के कारण किसानों को प्याज की फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। विदित हो कि खंडवा जिले में अतिवृष्टि और ओलावृष्टी से बड़ी संख्या में किसानों की प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है। हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा खेतों के सर्वे भी कराया गया है।