महिदपुर पाता खेड़ी में बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भोजन प्रसादी का लाभ

महिदपुर ।  भादवा सुदी बीज को मनाया जाने वाला बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव झारड़ा के पास ग्राम पाताखेड़ी में रिम झीम बारिश के बीच बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह पंडित जी के द्वारा बाबा रामदेव जी का पूजन अर्चन कर बाबा का श्रृंगार किया गया । पूरे मंदिर परिसर को लाईट व फूलो से डेकोरेशन सजाया गया। मंदिर में रात्रि जागरण और रामदेव जी की कथा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया समिति सदस्य कमल सिंह सरावत द्वारा बताया कि मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की साथ ही दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं ने सुलभ दर्शन व्यवस्था की गई। प्रशासन द्वारा अन्य थानों से पुलिस बल मंगवा कर तैनात किया गया जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर यातायात व्यवस्था व श्रद्धालुओं को व्यवस्थित किया गया इस अवसर पर बाबा रामदेव समिति ग्राम पाता खेड़ी व गांव के संपूर्ण जनता कार्यक्रम में व्यवस्था के रूप में मुस्तैद दिखी प्रशासन की ओर से एसडीएम बृजेश सक्सेना, एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े, तहसीलदार रामलाल मुनिया, नायब तहसीलदार संतुष्टि पाल थाना प्रभारी राम कुमार कोरी, एसआई विरेंद्र सिंह बंदेवार थाना प्रभारी राघवी धन सिंह नलवाया झारड़ा थाने से प्रधान आरक्षक सूरज यादव, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक उपेंद्र सिंह ,आरक्षक कन्हैयालाल अहिरवार ,आरक्षक सुनील जमालिया ,आरक्षक मयंक राव, आदि स्टाफ उपस्थित था बाबा रामदेव समिति ग्राम पाता खेड़ी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया