मां ने आगे पढ़ाने से मना किया तो घर छोड़कर चली गई नाबालिग, सागर में मिली

इंदौर ।  परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग अचानक लापता हो गई। स्वजन ने उसे आगे पढ़ने से मना कर दिया था। पुलिस ने किशोरी को सागर से बरामद किया है। वह एक हास्टल में रुकी थी। स्वजन से पढ़ाने का वादा लेकर लौटी है। पुलिस भी उसकी काउंसलिंग कर रही है। टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक, कुलकर्णी नगर निवासी छात्रा सोमवार को घर से लापता हो गई थी। किशोरी के अपहरण का मामला समझ अफसरों ने खोजबीन शुरू कर दी। शुरूआत में संभावित स्थानों पर तलाशी ली गई। बाद में पता चला कि किशोरी ट्रेन में बैठकर सागर चली गई है। किशोरी सागर में एक हास्टल में रुकी हुई है।
इंदौर पुलिस ने सागर पुलिस से किया संपर्क
पुलिस ने सागर पुलिस से संपर्क कर छात्रा को थाने बुलाया तो उसने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है। माता-पिता ने उसे आगे पढ़ाई कराने से मना कर दिया था। वह हर वर्ष कक्षा में प्रथम स्थान पर आती है। स्वजन द्वारा बात न मानने पर वह सागर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। रिक्शा चालक से कहा कि उसे ऐसे हास्टल में छोड़ दे जहां पढ़ाई होती हो। चालक अमन हास्टल में उतारकर चला गया।