मंडलेश्वर दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व प्रारंभ

मंडलेश्वर ।  दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व आज से प्रारंभ हुए । समाज अध्यक्ष समीर जैन , सचिव पारस ने बताया कि इस अवसर पर पुण्य उदय से गुरुओं का सानिध्य मिल रहा है नगर में चल रहे मुनि श्री प्रयोग सागर जी वह मुनि श्री प्रबोध सागर जी का मंगल चातुर्मास चल रहा है पर्व पर प्रात:मुनि श्री प्रबोध सागर जी की कक्षा में जीव की गतियों का वर्णन किया गया इसके पश्चात भगवान श्री जी का प्रथम अभिषेक किया गया जिसके पुण्यार्जक परिवार निलय प्रदीप जैन शांति धारा का प्रथम सौभाग्य मीना महेन्द्र जैन व द्वितीय सौभाग्य रचना पारस जैन को मिला ।
दोपहर की कक्षा मुनिराज द्वारा ली गई जिसमें तत्वार्थ सूत्र का वचन किया गया शाम को दोनों मुनिराजो द्वारा गुरु भक्ति की गई गुरु भक्ति के पश्चात मुनि श्री प्रयोग सागर जी के प्रवचन हुए जिसमें उन्होंने 10 धर्म में पहला धर्म उत्तम क्षमा पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि क्षमा करना वीरों का आभूषण है क्षमा करने से मन सरल व पवित्र बनता है क्षमा धर्म को प्राणी मात्र ने स्वीकार करके स्वभाव में लाना चाहिए । इसके पश्चात सिवनी से पधारे संगीतकार सिवनी से पधारे पूनम जी जैन द्वारा सुमधुर भजनों से आरती व भक्ति करवाई जिसमें समाज जन द्वारा पूर्ण भक्ति से प्रभु की आराधना की इस अवसर पर मुनि सेवा समिति अध्यक्ष नयन जैन उपाध्यक्ष डा समकीत जैन राहुल जैन सांस्कृतिक सचिव शुभम जैन सह सचिव जितेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष रितेश जैन समाज संरक्षक प्रवीण जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, हेमंत जैन, धर्मेन्द्र जैन , बसंत जैन, नवीन जैन, अजीत जैन, महिला अध्यक्ष कुमुदिनी जैन आदि समाज जैन उपस्थित थे ।