सुसनेर : नगर के युवाओं ने तैयार की मिट्टी की प्रतिमा

सुसनेर । ईको फेंडली गणेश प्रतिमा के प्रति जागरूकता बढ़ने के उद्वेश्य से नगर के युवाओं ने गणेशोत्सव के लिए ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं तैयार की है। यह प्रतिमा मिट्टी और गोबर से बनाई गई है। दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव की आज से शुरूआत होना है। इसके लिए नगर के अंकित भाटी पिता मुकेश भाटी एवं नगर के वार्ड क्र 4 में गर्ग परिवार की अंशिका अग्रवाल,रिया मित्तल ने ने घरों में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा तैयार की है। अंशिका अग्रवाल ने बताया कि पीओपी प्रतिमा दो दिन में सांचे की मदद से तैयार हो जाती है। इसे सूखने में भी मिट्टी की प्रतिमा की अपेक्षा समय लगता है। मिट्टी प्रतिमा तैयार करने के लिए कलाकार को मिट्टी -गोबर तथा अन्य चीजों के मिश्रण से मूर्ति का एक-एक अंग तैयार करना पड़ता है। प्रतिमा बनने में 4 से 5 दिन लग जाते हैं। इसके बाद इसे सुखने में भी 5 दिन का वक्त लगता है। पंडित गोविंद शर्मा के अनुसार मिट्टी में स्वाभाविक पवित्रता होती है। शास्त्रों में भी मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना का वर्णन है। सनातन में पूजा में महत्व तो मिट्टी का ही है। इसी से इच्छित फल प्राप्ति होती है। यह पानी को भी खराब नहीं करती। इस कारण लाखों जीव सुरक्षित रहते हैं।