खाचरौद : बरसात के मौसम में खतरे विद्युत व्यवस्था को संचालित करना प्रशंसनीय

खाचरौद ।  नगर में लगातार दो दिनों में बारिश से आमजनों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह जगह पानी आने से समस्याएॅ बड़ गई। नगर में तत्काल प्रभाव से बिजली सप्लाय को रोकना और बरसात के मौसम में तुरंत समस्या का निराकरण कोई खतरे से खाली नहीं है। ऐसा ही कार्य हमारे क्षैत्र के बिजली विभाग के कर्मचारीगण 48 घण्टो से लगातार नगर की विघुत व्यवस्था को देख रहे है। विद्युत विभाग के कर्मचारी शैलेन्द्र पण्डया और कैलाष पोपण्डीया ने बताया कि बरसात के मौसम में बिजली को सुधारना खतरे की घंटी बजने जैसा है। बरसात में करंट रफ्तार से फैलता है कोई भी कटे वायर व बिजली डीपी में पानी आना फाल्ट कर अंधेरा पसर जाता है इस बार बरसात मे लगभग दो दिवस हो गये है लेकिन नगर की व्यवस्था को देखने में समय का पता नही चल रहा है नीचली बस्तियों में जब पानी भर जाता है। सबसे बड़ा कारण बिजली विभाग को होता है क्योकि बरसात में कितना नुक्सान वहाँ के वायरींग को हुआ यह पानी रूकने के बाद ही पता चलता है रात दिन हमारी टीम नगर की सेवा में लगी हुई लक्ष्य सिर्फ एक इस बरसात के मौसम में कोई अनहोनी घटना न हो जाये। इन कर्मचारियों के जज्बे को देख अब आमजन भी भुरी-भुरी प्रशंसा करते हंै। क्योंकि लाईट का जाना अंधेरा होना ओर रात के अंधेरे में ही विद्युत व्यवस्था को सही कर सप्लाय करना निडर का ही कार्य है।