पानी ही पानी : मंदसौर में 24 घंटे में करीब 3 इंच बरसात….मंदसौर में शिवना नदी उफान पर, देर रात तक जारी रहा बारिश का दौर

मंदसौर। मंदसौर में शनिवार को शिवना नदी सहित नाले उफान पर आ गये। इस वर्ष पहली बार पशुपतिनाथ मंदिर स्थित छोटी पुलिया पूरी तरह शनिवार को जनमग्र हो गई। जिसे देखने के लिये शहर की जनता भारी संख्या में पहुंची। जिले में शुक्रवार रात से ही तेज हवाओं के झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में जिले में औसत ३ इंच बारिश हुई। ओवरऑल जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 2६ इंच पर पहुंच गया है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश सीतामऊ 32, सुवासरा 29, मल्हारगढ़ 25, धुंधडका 24 और संजीत 24 इंच तक बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

मौसम जानकारों के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया के साथ साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, जमशेदपुर होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है। इस कारण मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर है। 18 सितंबर तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो 25 सितंबर तक रहेगा।