खाचरौद स्टेट हाईवे पर बस पलटी,तीन की मौत 12 घायल

खाचरौद ।  स्टेट हाईवे नंबर 17 उज्जैन- जावरा मार्ग पर शुक्रवार देर रात इंदौर से राजस्थान जा रही एक स्लीपर बस हाईवे पर फर्नाखेड़ी के समीप पलटी खा गई।इस दुर्घटना में बस में सवार भोपाल निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई।एक दर्जन घायल यात्रियों का जावरा एवं नागदा में उपचार जारी है।

खाचरोद विकासखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर फर्ना खेडी के पास दुर्घटना हुई।एएसपी नितेश भार्गव ने बताया की भारी बारिश के चलते हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही खाचरोद, नागदा, जावरा वह उज्जैन का पुलिस दल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना करीब रात 12:00 बजे के आसपास की है ।मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भारी बारिश में रेस्क्यू अभियान चलाया और क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को नागदा, खाचरोद, उज्जैन व जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 40 लोग सवार थे। बस अशोक ट्रेवल्स स्लीपर कोच थी,जो इंदौर से जोधपुर जा रही थी । प्रथम द्रष्टया चालक द्वारा लापरवाही एवं तेज गति से बस चलाना सामने आ रहा है । बस में सवार आशा बाई पति अजय उम्र 29 साल निवासी बरघाटी थाना सिद्धि गंज तहसील आष्टा- सीहोर व शकुंतला बाई पति अनिल उम्र 26 साल निवासी सदर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । एक यात्री रामचरण पिता सुबरन उम्र 35 साल निवासी उदयपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे नागदा भेजा गया था‌‌ वहां से घायल को उज्जैन रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एवं क्रेन के माध्यम से बस में फंसे यात्री अनिल पिता अंबाराम उम्र 30 साल निवासी बरघाटी थाना सिद्धि गंज तहसील आष्टा – सीहोर को निकाला जो गंभीर रूप से घायल होकर नागदा में रैफर किया गया। मौके पर बस एवं यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सुरक्षा के लिए लगाया गया है।बस में सवार अन्य यात्रियों को रात को ही अन्य बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था।जावरा एवं नागदा में उपचार रत घायल यात्रियों की सि्थति सि्थर बनी हुई है।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *