देवास : मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
देवास । रेल की चपेट में आने पर एक महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार गीता पति नानूराम वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी गदईशा पिपल्या सोमवार सुबह रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई।
उनके बेटे अर्जुन वर्मा ने बताया कि उनकी माताजी मानसिक रुप से विक्षिप्त थी, उनका उपचार भी चल रहा था। सुबह मैं नौकरी पर चला गया था वह घूमते हुए रेलवे ट्रेक पर चली गई गांव वालों ने देखा तो उन्होनें भागकर पकड?ा चाहा लेकिन उससे पहले ही घटना हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।