खाचरौद : भादवा माह की प्रथम महाकाल सवारी ठाठ बॉठ से नगर में निकली

खाचरौद ।  नगर में भादवा माह की प्रथम सवारी श्री नीलकंठेष्वर महादेव मंदिर से धूूमधाम से आरती कर निकाली गई। पुजारी ने भगवान की पालकी पूजन के बाद पालकी शाही अंदाज में निकली। भगवान नीलकंठ लाल चुनरीया पाग एंव चन्द्रधारण कर आकर्षक रूप में सजधज के पालकी में विराजीत रहे। पालकी का आंकर्षक श्रृंगार विद्युत सज्जा की गई। पालकी शाम 4 बजे मंदिर परिसर से बैण्ड डीजे ढोल के साथ भगवान श्रीकृष्ण, राधा की आकर्षक झूला विहार की झांकी, कथककली पोषाक धारण कर नृत्य के साथ काठवाड़ी आकर्षित संजीली रंगीली ड्रेसों के साथ डांडीया रास के जोड़े, निकले। भक्तों का मन मोह लिया पात्रों ने परंपरानुसार मार्ग से निकली चौराहों पर भक्तों द्वारा महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया।

Author: Dainik Awantika