अंतिम दौर में तैयारियां, निगमायुक्त ने जल स्रोतों और नदी-नाले का किया निरीक्षण

इंदौर ।  वाटर प्लस सर्वे को लेकर इंदौर नगर निगम की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। सर्वे टीम के एक सप्ताह में इंदौर आने की संभावना है। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने निकट भविष्य में होने वाले वाटर प्लस सर्वे को लेकर शहर की विभिन्न जल स्रोतों के साथ ही नदी-नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, जोनल अधिकारी पीएस कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निगमायुक्त ने दौरे की शुरूआत कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के पास स्थित नाला सफाई कार्य और नाला टैपिंग के कार्य के निरीक्षण से की। इसके बाद वे मूसाखेड़ी, विराट नगर, चौधरी पार्क स्थित सूखे नाले का अवलोकन करने पहुंची। निगमायुक्त ने नवलखा चौराहा के पास स्थित नाला, हरसिद्धि, कृष्णपुरा छत्री स्थित नदी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी वाटर प्लस सर्वे को देखते हुए सर्वे की गाइड लाइन और नियमों के अनुसार पर्याप्त साफ-सफाई करने, आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई करने, साईन बोर्ड लगाने, स्टार्म वाटर लाइन की सफाई करने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।