बहनों के चहरों में मुस्कान बनाए रखने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस ने बांटे हैलमेट

ब्यावरा ।  पुलिस अधीक्षक धर्मराज के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यातायात अभियान के दौरान थाना यातायात द्वारा निरंतर नवाचार के माध्यम से जनता को जागरूक एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रही है। अभियान के दौरान लोगों को समझाईश के साथ शपथ के माध्यम से यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस ने नि:शुल्क हेलमेट पहनाये, रक्षा बंधन के पर्व को विशेष बनाने एंव बहनों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सड़क सुरक्षा के साथ हेलमेट पहनने को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस द्वारा हैलमेट वितरित किए गये अभियान के दौरान वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन परमिट एवं प्रदूषण कार्ड रखने के लिए बताया एवं समझाइए दी गई। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने एवं सड़क पर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सहित एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों को पहले जाने का रास्ता दें। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने में मदद करें।