महिदपुर : देश में कांग्रेस की स्थायी शक्ति बढ़ाने हेतु कार्य योजना का प्रस्ताव राहुल गांधी एवं पार्टी अध्यक्ष खरगे को नवलखा ने भेजा

महिदपुर ।  सम्पूर्ण देश में किस प्रकार कांग्रेस पार्टी का सशक्त व जोरदार ताकत में वृद्धि हो इस बाबत वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक नवलखा ने एक महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाकर अ.भा.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के निति निर्धारक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मतदान प्रभारियों की अहम शक्ति से किस प्रकार सम्पूर्ण देश में किसी जाति, भाषा, धर्म की रुकावट के बिना कांग्रेस क्यो व कैसे देश में अपनी स्थायी पकड़ व शक्ति में इजाफा कर के देश में जनता की सेवा करने वाले अग्रणीय स्थान पर काबिज हो सकती है। पार्टी को सिर्फ अपनी नितियों को और ज्यादा जन्नोमुखी, प्रगतिशील व केडर कार्यकतार्ओं के दम व बल के आधार पर प्रथम पायदान पर पहुंचने में सफलता प्राप्त हो सकती है। श्री नवलखा ने अपनी कांगे्रस की स्थायी पकड़ व शक्ति में वृद्धि करने वाली कार्ययोजना बनाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व रणनितिकारों व कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों एवं पार्टी के चिंतनकतार्ओं को पत्र भेजकर कार्ययोजना के प्रस्ताव पर अमल करने की अनुमति मांगी है जिससे पार्टी को अप्रत्याशित वृद्धि व लाभ होगा। श्री नवलखा शीघ्र ही पार्टी के जवाबदारों को लाभप्रद वस्तुस्थिति से भी अवगत कराने हेतु भेंट करेंगे। श्री नवलखा ने दावा किया है कि इस कार्ययोजना के अमल से पार्टी को स्थायी व निश्चित लाभ प्राप्त होगा।