प्रदेश में 7 दिन बाद फिर बारिश का दौर

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश में करीब 7 दिन के बाद मौसम ने करवट ली है। भोपाल, सागर और नर्मदापुरम में गुरुवार शाम 4 बजे के बाद बादल छा गए और बारिश होने लगी। इससे धूप और उमस से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। भोपाल में अवधपुरी, न्यू मार्केट समेत कई इलाकों में पहले धीमी फिर तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटे तक पानी गिरा। प्रदेश में 25 अगस्त से मानसून पर ब्रेक लग गया था। इसके 5 से 6 सितंबर तक रहने का अनुमान था। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया था कि 1-2 सितंबर से ही पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। हालांकि, गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई है।