बड़नगर । क्षेत्रीय स्तर की भारोतोलन प्रतियोगिता में तनिष्क को गोल्ड मेडल मिला। विद्या भारती के तत्वावधान में 28 व 29 अगस्त को सरस्वती विद्या मन्दिर केशव नगर मन्दसौर में सम्पन्न हुई। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर उमावि बड़नगर के विद्यार्थी तनिष्क अनिल राठौड़ ने 67 किलो भार वर्ग में 80 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अखिल भारतीय टीम में जगह बनाई। तनिष्क राठौर की कामयाबी पर सरस्वती विद्या मंदिर बड़नगर की संचालन समिति के अध्यक्ष अशोक गोधा, सचिव आशीष शुक्ला, प्रोफेसर लक्ष्मण चेलणी, ऋषभ नीमा, अरविन्द माहेश्वरी, प्राचार्य विष्णु श्रोत्रिय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।