कटनी में तेज रफ्तार बस पलटी तीन की मौत, 24 यात्री घायल

एजेंसी कटनी

कटनी में यात्री बस पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 24 यात्री घायल हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसा स्लीमनाबाद-उमरियापान रोड पर शुक्रवार दोपहर में हुआ। पुलिस ने बताया कि यात्री बस ढीमरखेड़ा जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद, उमरियापान और ढीमरखेड़ा का पुलिस बल मौके पहुंचा। बस को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर काफी स्पीड में बस चला रहा था, जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Author: site editor