20 वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश को बेमिसाल राज्य बना दिया

जावरा ।  भाजपा ने प्रदेश को 20 साल से बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बना दिया ।तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बंटाधार बना दिया था। भाजपा ने 20 वर्षों में गरीबों का जीवन स्तर सुधारने का काम किया ।उसका रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने प्रस्तुत किया गया ।भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है ।हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। उक्त बात विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने सर्किट हाउस पर गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए । मध्य प्रदेश में 15 महीने के लिए कमलनाथ की सरकार बनी थी जिन्हें करप्शन नाथ कहा जाता है । बंटाधार और कमलनाथ कि उसे सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी थी। और गरीब कल्याण अभियान को अपाहिज बना दिया था ।कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ रहते हुए इस्तीफा देने के 15 मिनट पहले मोबाइल घोटाले से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए 350 करोड़ का मोजर वेयर घोटाला 2400 करोड़ के अगस्त का वेस्टलैंड घोटाला 600 करोड़ का इफको घोटाला एवं कर्ज माफी में 2500 करोड़ की हेरा फेरी कर दी 800 ट्रांसफर करके नया तबादला उद्योग शुरू किया था।
डॉक्टर पांडे ने कहा कि अमृत काल में प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की दिल खोलकर मदद की है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान गढे प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया 14 करोड लोग गरीबों की सीमा रेखा से बाहर हुए। धान के खरीदी सिर्फ 95 हजार मेट्रिक टन होती थी जिसे 46 लाख टन तक पहुंचा दिया । प्रधानमंत्री ने हर घर शौचालय हर जरूरत मंद माता बहन को गैस कनेक्शन, हर घर नल जल योजना सैचुरेशन की ही उदाहरण है 42 लाख आवास बनाए 4 हजार किलोमीटर नए राजमार्ग बनाए प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं इंदौर भोपाल में मेट्रो रेल का काम तेजी से चल रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने भी जानकारी पत्रकारों को बताई। इस मौके पर गुजरात के बड़ौदा से आए विधायक नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।