नीमच : एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नीमच ने किया पौधारोपण

नीमच ।  पर्यावरण की शुद्धि के लिए पर्याप्त प्राण वायु के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला नीमच ने गुरुवार को पौधारोपण किया गया । वर्षा काल में पौधों का पालन और संरक्षण भी आसान होता है। प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधारोपण कार्य किया जाता है। गत वर्ष अनुसार पत्रकारों ने इस वर्ष भी हाईवे के समीप स्थित ग्रीन बेल्ट में वृक्षारोपण किया। एमपी वर्किंग जेनरेशन जिला अध्यक्ष डॉ. जीवन कौशिक,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य दिनेश प्रजापति, यशवंत बागड़ी, रघुवीर बैरागी ,भेरूलाल आदि ने नीम,चंपा के पौधे लगाएं। तथा उन्हें जल पत्र से पानी भी पिलाया गया।शहर व क्षेत्र में पानी व मिट्टी को उपजाऊ करने और रोकने के लिए नदी नल जल स्रोतों के किनारे भी वृक्षारोपण किया जाता है। इसी प्रकार शहर के सड़कों के आसपास भी वृक्षारोपण कर हरा भरा किया जा रहा। पत्रकारों द्वारा भी अपने क्षेत्र में समाज के लिए यह अनुकरणीय योगदान है।