जावरा में नर्सिंग छात्र-छात्राएं दो दिन धरने पर बैठे धूप से एक छात्रा हुई बेहोश, ज्ञापन देकर समाप्त किया धरना

जावरा । नर्सिंग विद्यार्थियों की परीक्षा कराए जाने। जी एन एम के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किए जाने। जिन नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द की गई वहां के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश स्थानांतरित किया जावे। आदि मांगों को लेकर घंटाघर चौराहा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नर्सिंग कॉलेज के त्छात्र छात्राएं दो दिनों तक धरने पर बैठे। बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं ने बुधवार को घंटाघर चौराहा पर रास्ता ही रोक लिया आवागमन बंद हो गया भारी धूप में बैठी छात्राएं हाथ में अपने खून सेत्तख्तियो पर मांगे लिखी थी ।धरने में शामिल एक छात्रा बेहोश हो गई ।जिसे नर्सिंग स्टाफ ने ही वहीं पर बोतल चढ़ाई।
2020-21 से रुकी परीक्षा संचालित किए जाने। जी एन एम के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम अति शीघ्र घोषित किया जावे। नर्सिंग के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जावे। प्रवेश एवं परीक्षा में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जावे। चिकित्सा क्षेत्र में निकले जाने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में वृद्धि की जावे ।ऐसी सात मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नर्सिंग विद्यार्थियों मंगलवार से धरने पर बैठे थे ।अपनी मांगे लेकर कोई जवाबदार अधिकारी आएगा उसे चर्चा करेंगे लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया एसडीएम ने भी तहसीलदार को भेजा वह भी समझा कर चले गए ।बुधवार को भी एसडीम अनिल भाना नहीं आए फिर दोपहर पश्चात तहसीलदार वहां पहुंचे और ज्ञापन लिया। एबीवीपी नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि हमने ज्ञापन में समय दिया है ।अगर मांगे नहीं मानी गई तो पुन: आंदोलन किया जाएगा।