देवास केपी कालेज में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रारंभ

देवास। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा दिये गये निदेर्शों के अनुसार महाविद्यालय में 2 अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय-स्वरोजगारोन्मुखी कंप्युटर प्रशिक्षण व ब्युटीशियन कोर्स (केवल छात्राओं के लिए )अवधि 30 दिवस 22 अगस्त से 20 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं। यह दोनों कोर्स पूर्णत: नि:शुल्क हैं। इन दोनों प्रशिक्षण का उदघाटन कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस अनारे की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला रोजगार अधिकारी (प्रतिनिधि) व जिला उद्योग केन्द्र (प्रतिनिधि) की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जनशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक पूर्णिका बाऊस्कर, मुकेश रेकवाल, सीताराम मालवीय, मोनिका बरेठा, विनोद अस्ताया, रेखा पुनासिया आदि उपस्थित थे। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बी.एस.जाधव ने चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। टे्रनिंग व प्लेसमेंट आफिसर द्वारा शासन एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं छात्रों को अधिक से अधिक इससे जुडने के लिए प्रेरित किया।