महिदपुर मॉडल स्कूल को सेवाओं की गुणवत्ता पर आईएसओ प्रमाण पत्र से अलंकृत किया

महिदपुर ।  विश्व के 160 देशों की सदस्यता वाले अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण स्वतंत्र संगठन (आईएसओ) द्वारा मॉडल स्कूल महिदपुर द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता की जांच कर आईएसओ का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं आनंद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 15 अगस्त को दशहरा मैदान उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में रामेश्वर सोनी स्कूल प्राचार्य को प्रदान किया।
मॉडल स्कूल को अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान करने पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रुक्मणी भदौरिया, दिलीप अटोलिया, मोहम्मद इमरान, ईश्वर परमार, नाजनीन अंसारी, गोरा नरवरिया, तृप्ति परिहार, कन्हैयालाल शर्मा, लोकेंद्रकुमार खलोटिया, सीमा अवस्थी, संतोष पांचल व गणमान्य नागरिक और स्कूल के छात्रों ने मॉडल स्कूल को प्राप्त सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया।