केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी – गुर्जर

खाचरौद । केन्द्र में जब से मोदी सरकार बनी है तब से लगाकर आज तक 8 वर्षों में नित्य नये किसान विरोधी विधेयक पास कर देश के अन्नदाताओं पर कुठाराघात किया जा रहा है।
म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर मोकडी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसान हित में अपनी रीति नीति बदलने का अनुरोध करते हुए मांग की है कि गत दिनों प्याज निर्यात पर जो 40 प्रतिशत टैक्स लगाया है यह सरासर देश के अन्नदाताओं के साथ अन्यायपूर्ण कार्यवाही है।
गुर्जर ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पूर्व में भी मोदीजी के गलत व अहंकारी निर्णय के चलते 800 से अधिक किसानों की मौत हुई है और एक बार फिर प्यॉज निर्यात पर 40 प्रतिशत टैक्स लगातार देश के लाखों, करोडों किसानों की कमर तोड़ दी है। यदि मोदी सरकार ने किसान हितेषी निर्णय नहीं लिया प्यॉज निर्यात पर रोक नहीं हटाई तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के किसान ईंट से ईंट बजा देंगे और केन्द्र की मोदी सरकार को पलटने में कामयाब रहेंगे।