बिछड़ौद मे नागपंचमी पर हजारो भक्तों ने किए नागचन्देश्वर महदेव के दर्शन

बिछड़ौद ।  सोमवार को नगर के साथ आस-पास के गाँवों मे नागपंचमी पर नाग मंदिरो में सुबह से भक्तो कि दर्शन के लिए भीड रही नगर के नागचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण सोमवार और नागपंचमी के चलते हजारो भक्तों ने दर्शन पुजन किया गया वही नगर पटेल परिवार के द्वार मंदिर परीसर में भक्तो के लिए फरियाली का प्रसाद का वितरण किया गया।

Author: Dainik Awantika