बिछड़ौद : दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण के लिए गांव-गांव से मिट्टी ले जाएगे

बिछड़ौद ।  स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कर गांव-गांव से मिट्टी के कलश नेहरू युवा केंद्र दिल्ली ले जाएगा। जहां इससे अमृत वाटिका का निर्माण होगा। केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिलाष महस्के के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र के शिवजीत सिंह रुणजी ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक शिलाफलकम का निर्माण हो रहा है। शिलाफलकम पर क्षेत्र के सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। रूणजी ने बताया प्रत्येक गांव में पौधारोपण कर कलश में गांव की मिट्टी नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से एन वाई वी द्वारा नई दिल्ली ले जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए आज घटिया जनपद पंचायत भवन में कार्यपालन अधिकारी विष्णु कांत गुप्ता जनपद पंचायत घटिया द्वारा जनपद पंचायत की अलग-अलग गांव से एकत्रित की गई मिट्टी का कलश नेहरू युवा केंद्र के शिवजीत सिंह रूणजी को सोपा इस अवसर पर एपीओ रितेश सोनी, इकरार मंसूरी, मयंक पटेल प्रभारी वाटर शेड, शंभू सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।