पिपलियामण्डी : राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परम्परा वेबिनार सम्पन्न

पिपलियामण्डी ।  स्थानीय पं. अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर वेबिनार सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ. अरूण चतुर्वेदी उदयपुर तथा डॉ.गोपालकृष्ण शर्मा उज्जैन के विशिष्ट व्याख्यान हुए । संचालन डॉ. रवीन्द्र सोहनी मंदसौर ने किया। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के . श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत इस वेबिनार में डॉ. अरूण चतुर्वेदी पूर्व आचार्य मा. सु. वि. वि. ने कहा कि पूर्व की मैकाले शिक्षा पद्वति ने शिक्षा के उद्वाम लक्ष्यो को पूर्ण न करने हुुए भारतीय मूल्यो एवं ज्ञान को उपेक्षित रखा इसके दुष्परिणाम देखने को मिले । ज्ञान परंपरा के स्त्रोत प्राचीन ग्रंथो के अतिरिक्त लोक जीवन की परंपराओ , रितिरिवाजो एवं भाषा में परिलक्षित होते हैं नवीन शिक्षा पद्वति में फिर से इन्हे जीवित करने के प्रयास दिखाई देते है। विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. गोपालकृष्ण शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी प्रक्रिया को समझते हुए कृषि परम्परा का महत्व साझा किया आपने बहु आयामी शिक्षा प्रणाली की महत्ता को भी बताया तथा इसके सही क्रियान्वयन की बाधाओ को रेखांकित किया । अग्रणी महाविद्यालय मंदसोर के राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र सोहनी ने वेबिनार का संचालन करते हुए व्यक्तित्व विकास को शिक्षा पद्वति का लक्ष्य बताया तथा नीति को लागू करने में पूर्व प्रशिक्षण को आवश्यक बताया प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने वक्ताओ का स्वागत किया ।