मंडलेश्वर : रोटरी क्लब महेश्वर झूले समाज संगठन एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ शिविर का आयोजन

मंडलेश्वर ।  गत 20 अगस्त को मंडलेश्वर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोटी क्लब महेश्वर झूले संस्थान एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में एक ह्रदय रोग निदान एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जिसमें मध्य भारत के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रोशन के राव द्वारा मंडलेश्वर के एवम आसपास के छोटे-छोटे गांवों के लगभग 300 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अपोलो हॉस्पिटल के जांच दल द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर आई टेस्ट एव पल्स द्गष्द्द परीक्षण किया गया
इसी दौरान डॉक्टर मुखर्जी पुरस्कार प्राप्त श्री रोशन के राव द्वारा हार्टअटैक के आने पर बचाव पर कार्यशाला का लाइव डेमो दिया गया उक्त कार्यशाला के कारण अब तक हजारों लोगों की जान बच सकी है ज्ञात रहे डॉक्टर रोशन के राव द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के कारण अब तक हजारों लोगों की जान बच सकी है इस स्वास्थ शिविर मंडलेश्वर समस्त सामाजिक संगठन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान रोटी क्लब महेश्वर के अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान श्री सीताराम शिव संकल्प संस्थान के संयोजक श्री पंकज मेहता पेंशन संघ के अध्यक्ष श्री बीके उपाध्याय गुड मार्निंग क्लब के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल निष्काम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राम पाटीदार नीमाड़प्रजापति संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन प्रजापति व्यापारी संघ के विजय पाटीदार पेंशन संघ के अशोक गुप्ता श्री प्रसन्न सोशल वेलफेयर ग्रुप के अभिषेक वर्मा नेचर के मयंक वर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री सोनी सोनी जी पुलिस प्रशासन नगरीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।