मन्दसौर पेंशनर महासंघ का धरना 22 अगस्त को

मन्दसौर । सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई राहत देने एवं धारा 49 (6) को विलोपित करने की मांग को लेकर 22 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अभिव्यक्ति स्थल, महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास दोप. 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित करेगा। दोप. 3 बजे मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।

Author: Dainik Awantika