मिलियन डॉलर स्टार्टअप पढ़ले ने किया नाम रोशन

देवास ।  पूरे देश के सबसे तेज पढ़ने वालों में से एक एड-टेक स्टार्टअप, पढ़ले के फाउंडर्स प्रणय चौहान एवं अथर्व पुराणिक मात्र 21 वर्ष आयु के है, जिन्होंने देवास से ही अपने स्टार्टअप को मिलियन डॉलर तक पहुँचाया है। 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोइंग वाले देवास संचालित इस अनोखे स्टार्टअप ने अपने मुहीम- परिवर्तन के तहत 31 हजार रुपये की राशी ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल में सभी फॉलोअर्स की ओर से प्रदान करने का कार्य किया। प्रणय और अथर्व के नेतृत्व में यह स्टार्टअप पूरे देश में प्रचलित है। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र छात्राओं के दिलों पे राज करने वाले इस स्टार्टअप ने ब्लाइंड बच्चों की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं के लिए ये योगदान महत्वपूर्ण समझा। फाउंडर्स ने स्वयं स्कूल में जाकर बच्चों के विचारों को समझा एवं उन्हें प्रेरित किया।
मौके पर प्रणय चौहान ने अपने विचारों से बच्चों में नयी उम्मीद एवं देशप्रेम को जगाया। उन्होंने बच्चों की सभी अकादमिक एवं को-करीकुलर आवश्यकताओं की पूर्ती का आश्वासन दिया। छात्रावास प्रबंधन की ओर से मौके पर संस्था संरक्षक बलजीतसिंह सलूजा अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा सचिव डॉ सुरेश शर्मा, गोपाल पंडित, जीके सोनी व समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों में हर्ष व्याप्त है। युवा फाउंडर्स की ओर से किया गया ये कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी है। मात्र 2000 की राशि से शुरू किये इस स्टार्टअप ने करोड़ो की वैल्यूएशन को हासिल किया है। पढ़ले टीम ऐसे कार्य करने के लिए सदैव तत्पर है व उन्होंने छात्रावास कर्मचारियों को आने वाली आवश्यकताओं की पूर्ती का भी आश्वासन दिया।