मीडियाकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर, 300 लोगों ने कराई जांच

इंदौर ।  मीडियाकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों के लिए रविवार को बांबे अस्पताल के पीछे माधव सृष्टि श्री गुरुजी सेवा न्यास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें 300 मीडियाकर्मी और उनके स्वजन ने लाभ लिया। स्टेट प्रेस क्लब से सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शुगर, कोलेस्ट्राल, जीएफआर, प्रोटीन आदि की जांचें की गई। साथ ही शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, दंत रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे।
संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकार नित्य प्रति समाज को व्यवस्था की सही तस्वीर दिखाने का कार्य पूरी सजगता से करते आ रहे हैं। लेकिन वे अत्यधिक कार्य भार के कारण अपने और स्वजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रह पाते है। इसके कारण उन्हें कई प्रकार की बीमारियों का सामना करने की आशंका बढ़ जाती है।
इस दौरान गुरुजी सेवा न्यास के अध्यक्ष डा. मुकेश मोढ़, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सेंट्रल लैब संचालिका डा. विनीता कोठारी, स्वास्थ्य अधिकारी डा. माधव हसानी, वरिष्ठ पत्रकार सद्गुरुशरण अवस्थी, अमित मंडलोई, प्रवीण कुमार खारीवाल आदि मौजूद थे।